श्रमिकों की लंबित मांगों को संज्ञान में लें प्रबंधन : अनुपमा सिंह

Advertisements

श्रमिकों की लंबित मांगों को संज्ञान में लें प्रबंधन : अनुपमा सिंह

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट  अनुपमा सिंह ने शनिवार को कोयला भवन, धनबाद में बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल  के साथ वार्ता की। भुली  एवं बीसीसीएल के क्षेत्रीय एरिया के आसपास के क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए निराकरण की दिशा में यथाशीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया।
प्रमुख मांगें

भुली में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण,
भुली स्थित स्कूल एवं अस्पताल परिसर में डीप बोरिंग कर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान।
स्कूल और अस्पताल में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए मुख्य द्वार निर्माण, सेवानिवृत्त श्रमिकों के बकाया का शीघ्र भुगतान।
श्रमिकों के सेवानिवृत्ति के बाद लंबित ग्रेच्युटी एवं अन्य देयों का त्वरित भुगतान।
वर्षों से लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा कर न्यायोचित समाधान करने की मांग।
विस्थापन और पुनर्वास संबंधी मुद्दे
प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के विस्थापन, पुनर्वास और भुगतान से जुड़ी फाइलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने की मांग।
सीएसआर मद से क्षेत्रीय विकास कार्य स्कूल, सड़क, पानी, स्वास्थ्य एवं अन्य सामुदायिक विकास से जुड़े प्रस्तावों की शीघ्र समीक्षा कर स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध जर्जर आवास, सड़क और बिजली की समस्याएँ
श्रमिक कॉलोनी क्षेत्रों में जर्जर आवास, टूटी सड़कों और बिजली समस्याओं का जल्द समाधान कर बेहतर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग।चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हेतु तत्काल संज्ञान लेने और कार्यवाही करने का आग्रह  किया
सीएमडी ने कहा कि सभी वैध समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
विस्थापन, पुनर्वास और भुगतान से जुड़े मामलों को शीघ्र निपटाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा।
सीएसआर मद से जुड़े जनहित कार्यों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी।
जर्जर आवास, बिजली, सड़क और पानी जैसी सुविधाओं के सुधार के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
वार्ता में राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ,बृजेंद्र सिंह, रामप्रीत यादव, रवि चौबे, सतपाल सिंह ब्रोका आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top