श्रमदान से बना सड़क बारिश में बहा, किया गया पुनर्निर्माण की मांग

Advertisements

श्रमदान से बना सड़क बारिश में बहा, किया गया पुनर्निर्माण की मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के सबलपुर पंचायत स्थित नीमाटांड़ गांव जाने वाला पीसीसी सड़क इन दिनों लगातार हुए तेज बारिश के कारण बह गया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने पुनर्निर्माण की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग सरिया- राजधनवार एवं रांची -दुमका मार्ग को जोड़ता है। इस सड़क का उपयोग अस्पताल व अनुमण्डल कार्यालय सहित अन्य कामों के लिए किया जाता है। क ई वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने श्रमदान कर इस सड़क को बनाया था। इन दिनों लगातार हो रही बारिश में यह रोड बह गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया है, लेकिन‌ सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क मरम्मत कराने की मांग संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top