श्रम विभाग ने  फ्रंटलाइन आउटसोर्सिंग कंपनी को किया नोटिस जारी, शराब दुकानों में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों का पाँच महीने का वेतन भुगतान का मामला, उपायुक्त के जनता दरबार में सुरक्षा कर्मियों ने लगायी थी गुहार

Advertisements

श्रम विभाग ने  फ्रंटलाइन आउटसोर्सिंग कंपनी को किया नोटिस जारी,

शराब दुकानों में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों का पाँच महीने का वेतन भुगतान का मामला,

उपायुक्त के जनता दरबार में सुरक्षा कर्मियों ने लगायी थी गुहार

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के जनता दरबार में पूर्व में शराब दुकानों में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियो ने 5 महीने बकाया वेतन दिलाने की गुहार लगायी है।

आउटसोर्सिंग कंपनी फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनस सॉल्यूशन के द्वारा 135 सुरक्षा कर्मी जिले के विभिन्न श्शराब दुकानों में कार्यरत थे , परंतु 1 सितंबर 2025 से शराब निजी हाथों में जाने से आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कार्यरत 135  सुरक्षाकर्मी 5 महीने का लगभग 85 लाख रुपया भुगतान नहीं कर रही है ।

उपायुक्त के निदेश पर श्रम विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है । सहायक श्रमायुक्त नें बताया कि मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 के धारा 5 के अनुसार 7-10  तारीख के बीच में सभी नियोजकों द्वारा वेतन भुगतान किया जाना है।

फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनस आउटसोर्सिंग कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है , यदि सभी कर्मियों का भुगतान नहीं करता है तो श्रम न्यायालय में जुर्माना, मुआवजा के साथ मुकदमा दायर कर दी जाएगी ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top