
श्रीश्याम महोत्सव को कतरास में निकली निसान यात्रा
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): कतरासगढ राजस्थानी धर्मशाला में दो दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के निमित सोमवार को भव्य निसान यात्रा निकाली गयी। यात्रा कतरास नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर से निकलकर राणी सती मंदिर, कतरास थाना चौक, पचगढ़ी सब्जी पटी, गुहीबांध, कलाली फाटक होते हुए राजस्थानी धर्मशाला पहुंची। श्याम भक्तों ने 251 निसान श्याम बाबा को अर्पित किये। राधा-कृष्ण की झांकी को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा का शिश पूजन, छत्तर पूजन, फूल श्रृंगार, अखंड ज्योत पूजन किया गया। 11 मार्च को सुबह 8:00 बजे सवा मनी भोग, खीरपुडा, मेवा भोग, फल भोग, पान भोग, अलौकिक श्याम पाठ किया जायेगा। मौके पर राजन खंडेलवाल, विनोद शर्मा, नितिन खंडेलवाल, शुभम राजगढ़िया, बनवारी कूलवाल, कैलाश कूलवाल, विमल अग्रवाल, अशोक शर्मा, शशि राजगढ़िया आदि उपस्थित थे।