


श्रीनिवास रामानुजन के योगदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा : प्रो. अविनाश कुमार

डिग्री कॉलेज टुंडी में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को किया गया नमन
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : डिग्री कॉलेज टुंडी के बिरसा मुंडा सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन प्रो. अविनाश कुमार की अध्यक्षता में प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता बिनोद बिहारी महतो के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. प्रीतम सिंह ने श्रीनिवास रामानुजन का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए एक गणितज्ञ के रूप में उनकी उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं विशिष्ट उद्गार व्यक्त करते हुए डॉ. दीनबंधु मंडल ने श्रीनिवास रामानुजन को नमन करते हुए उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने और विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने की सलाह दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इतिहास विभाग के प्रो. अविनाश कुमार ने कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने बताया कि रामानुजन द्वारा संकलित 3900 से अधिक गणितीय सूत्रों से वर्तमान विज्ञान को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने सभी विषयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए गणित विषय के अध्ययन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रानी सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीनबंधु मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
