श्री महेश्वर नाथ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

Advertisements

श्री महेश्वर नाथ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री महेश्वर नाथ मंदिर, शिवपुरी, पंचबट्टा रोड में आयोजित श्री श्री 1008 शिव परिवार पूर्ण प्रतिष्ठापन, प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के शुभारंभ पर 251 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव से भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।

उसरी नदी से भरा गया पवित्र जल

कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर बाँखनजो उसरी नदी तक गई, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद यात्रा पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कतारबद्ध होकर चल रही थीं, जबकि पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन गाकर माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

समाज में आध्यात्मिक जागृति लाने का उद्देश्य

आयोजन समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि यह महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागृति लाने और विश्व कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कलश यात्रा की सफलता के लिए श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम जारी

महायज्ञ के अगले चरण में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख हैं:

 

जलाधिवास और मूर्तियों का पूजन

 

संध्या आरती एवं भजन संध्या

 

भक्तिमय जागरण

 

महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि 10 बजे विशेष पूजन का आयोजन होगा। महायज्ञ का समापन 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित महाप्रसाद एवं भंडारे के साथ होगा।

प्रमुख लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से इंजीनियर विनय कुमार सिंह, समीर चौधरी, राजेश सिन्हा, बासुदेव राम, योगेश्वर मह्था, श्रवण बरणवाल, विजय वर्णवाल, संजीव कुमार, सुमन सिन्हा, मोनू पांडेय, अजय यादव, मृगेंद्र कुमार, कुंदन सिंह, राहुल राज, ऋतिक राज, कुणाल, सतीश, संदीप गुप्ता, प्रवीण, सुरजो सहित कई सम्मानित लोग शामिल थे।

यह भव्य आयोजन क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु पहुँचकर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top