श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी सुविधा रहे 24×7 दुरुस्त : नमन प्रियेश लकड़ा  उपायुक्त ने कंपोजिट कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

Advertisements

श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी सुविधा रहे 24×7 दुरुस्त : नमन प्रियेश लकड़ा

 

उपायुक्त ने कंपोजिट कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

डीजे न्यूज, देवघर :

राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार की रात कंपोजिट कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को उचित अनुश्रवण और निगरानी करने का निर्देश संबंधित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिया।

इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा कंपोजिट कंट्रोल रूम में वायरलेस डिवाइस, चैनल, रेंज आदि की पूरी जानकारी प्राप्त की तथा उसे बेहतर रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कंपोजिट कंट्रोल रूम के भवन को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण और व्यवस्थित सुविधा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।  उन्होंने सीसीआर में प्रतिनियुक्त अधिकारियों से बात कर वहां के कार्यों की जानकारी ली तथा सीसीटीवी की मॉनिटरिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि श्रावण मास में बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है, इस दौरान श्रद्धालुओं की भेष में असामाजिक तत्वों भी घूमते रहते हैं, इसलिए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें और लगातार माईकिंग के जरिए श्रद्धालुओं को सचेत और जागरूक करते रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top