
श्रावणी मेले में रविवार व सोमवार को वीवीआइपी दर्शन पर 2015 से ही है पूर्णतः रोक : नमन प्रियेश लकड़ा
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुगम जलार्पण के उद्देश्य से है यह रोक : उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया है कि देवतुल्य श्रद्धालुओं के सुलभ व सुरक्षित जर्लापण कराने के उद्देश्य से राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वीवीआइपी, वीवीआइपी
एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर, पूर्व की तरह, पूर्णतः रोक लगाई गई है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जर्लापण कराया जा सके।
ज्ञात हो कि यह निर्देश, श्रद्धालुओं की अपार संख्या को देखते हुए, उनके जान माल की सुरक्षा व सुगम जलार्पण के लिए दिया गया हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए श्रावणी मेला के दौरान वीआइपी, vi एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्णतः रोक 2015 से ही लगाई गयी है।