
श्रावणी मेले में देवघर में चार सौ रुपये किलो मिलेगा पेड़ा, 80 रुपये चुड़ा
देवघर जिला प्रशासन ने पेड़ा-चुड़ा व ईलाइचीदाना कर दर किया निर्धारण
निर्धारित दर से अधिक वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला 2025 के सफल संचालन एवं यहां आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा केे मद्देनजर पेड़ा, चुड़ा एवं ईलायचीदाना की उपलब्धता, गुणवत्ता एवं दर निर्धारण किया गया है। ज्ञात हो कि बाबा नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करने के बाद यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा-चूड़ा एवं ईलायचीदाना खरीदकर ले जाते हैं। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा है कि ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जाय। साथ ही किसी थोक या खुदरा विक्रेता द्वारा श्रावणी मेला के दौरान यहां आगन्तुक श्रद्धालुओं से पेड़ा-चुड़ा या ईलायचीदाना का निर्धारित दर से अधिक वसूल किया जाता है, तो ऐसा करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य पदार्थों के मूल्य में सामान्य बढ़ोतरी की गयी सूची निम्न है-
पेड़ा-800 ग्राम खोवा एवं 200 ग्राम चीनी= 400/- रूपये।
पेड़ा-700 ग्राम खोवा एवं 300 ग्राम चीनी= 360/- रूपये।
चुड़ा-रायपुर चुड़ा-5000 से 5500 रूपया प्रति क्विंटल एवं 80 रूपये प्रतिकिलो।
चुड़ा-वर्द्धमान चुड़ा-4800 से 5500 रूपया प्रति क्विंटल एवं 60 रूपये प्रतिकिलो।
ईलायचीदाना-5500 से 6000 रूपया प्रति क्विंटल एवं 80 प्रति किलोग्राम