श्रावणी मेला क्षेत्र में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर खुद को किया तैयार

Advertisements

श्रावणी मेला क्षेत्र में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर खुद को किया तैयार

महत्वपूर्ण स्थलों पर आग से बचाव के उपायों एवं अग्निशमन यंत्रों को चलाने से जुड़ी जानकारी दण्डाधिकारियों व कर्मियों को दी गयी

डीजे न्यूज, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों बाबा मंदिर, बाघमारा बस सटैंड, शिवलोक परिसर, बीएड कॉलेज होल्डिंग प्वाइंट, नेहरू पार्क एवं टेंट सिटी में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल किया। इस दौरान आग लगने की स्थिति में त्वरित गति से आग पर काबू पाने के अलावा अग्निशमन यंत्रों के उपयोग व उसके संचालन से जुड़ी जानकारी दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गयी, ताकि आपात स्थिति में इन यंत्रों का उपयोग किया जा सके।

इसके अलावे मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपायों से जुड़ी जानकारी के साथ आग बुझाने के विभिन्न तरीकों, अग्निशमन यंत्रों के संचालन से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी, आग में फंसे लोगों को बचाने की तकनीक और प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही बाबा मंदिर प्रांगण में मॉकड्रिल के अलावा मंदिर के आसपास के दुकानदारों को जानकारी भी दी गई कि मार्ग में अग्निशमन वाहन को गुजरते देखकर प्राथमिकता के आधार पर उसे रास्ता देना अनिवार्य है, क्योंकि समय पर अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर जान-माल को आग में नष्ट होने से बचाया जा सकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top