श्रावणी मेला के अवसर पर और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 

Advertisements

श्रावणी मेला के अवसर पर और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

डीजे न्यूज, धनबाद:

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। देखिए विवरण।

गाड़ी सं. 03602/03601 डीडीयू-मधुपुर-डीडीयू श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताहिक) (बक्सर-आरा-पटना-बख्तियारपुर-झाझा-जसीडीह के रास्ते): गाड़ी सं. 03602 डीडीयू-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 20 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को डीडीयू से 19.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे मधुपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03601 मधुपुर-डीडीयू श्रावणी मेला स्पेशल  21 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से 13.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 06.15 बजे डीडीयू पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 05517/05518 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) (सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर-बांका के रास्ते): गाड़ी सं. 05517 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 19 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 23.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05518 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 20 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 09.20 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए उसी दिन 23.00 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी । इस स्पेशल में मेमू कार के 12 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 03654/03653 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) (नवादा-शेखपुरा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते): गाड़ी सं. 03654 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 15 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 02.20 बजे मधुपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03653 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 16 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 02.50 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए उसी दिन 12.00 बजे गया पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 03268/03267 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन) (किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते): गाड़ी सं. 03268 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 16 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए अगले दिन 08.35 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 03267 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 08.45 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए उसी दिन 18.30 बजे पटना पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-तिलैया-नवादा-किउल-जमालपुर-सुलतानगंज के रास्ते): गाड़ी सं. 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 10 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को रांची से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 12.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को भागलपुर से 13.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (बोकारो-धनबाद-चितरंजन-जसीडीह-किउल-सुलतानगंज के रास्ते): गाड़ी सं. 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को रांची से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 13.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.50 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top