
श्रावणी मेला के अवसर पर और 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में और 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। देखिए विवरण
गाड़ी सं. 03270/03269 आरा-जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल (पटना-झाझा के रास्ते ) (सप्ताहिक): गाड़ी सं. 03270 आरा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को आरा से 00.15 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए 12.10 बजे जसीडीह पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03269 जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को जसीडीह से 12.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकते हुए 23.45 बजे आरा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 05716/05715 कटिहार-देवघर-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल (पूर्णिया-अररिया-फारबिसगंज-सरायगढ़-सुपौल-सहरसा-मानसी-सब्दलपुर-मुंगेर- सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते ) (सप्ताहिक) : गाड़ी सं. 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 07 अगस्त तक प्रत्येक गुरूवार को कटिहार से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05715 देवघर-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 08 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को देवघर से 05.45 बजे खुलकर उसी दिन 21.10 बजे कटिहार पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 05926/05925 डिबू्रगढ़-देवघर-डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (गुवाहाटी-कामाख्या-न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार-मानसी-सब्दलपुर-मुंगेर-सुलतानगंज- भागलपुर के रास्ते ) (सप्ताह में पांच दिन) : गाड़ी सं. 05926 डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 09.40 बजे खुलकर अगले दिन 20.25 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05925 देवघर-डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को देवघर से 21.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (बरकाकाना-कोडरमा-तिलैया-नवादा-किउल-सुलतानगंज के रास्ते ) (सप्ताह में तीन दिन): गाड़ी सं. 08646 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को भागलपुर से 13.10 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी ।