
श्रावणी माह में बाबा नगरी के लिए बामनबाद के 13 कांवरिया रवाना
हर हर महादेव के जयघोष के साथ शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना को लेकर पूरे झारखंड में आस्था का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में पूर्वी टुंडी प्रखंड के बामनबाद गांव से 13 कांवरियों का जत्था बुधवार को पवित्र गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।
कांवरियों ने सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा नगरी देवघर की ओर अपनी पैदल यात्रा शुरू की। यह यात्रा श्रावण मास की परंपरागत धार्मिक आस्था का प्रतीक मानी जाती है, जिसमें श्रद्धालु कई किलोमीटर की कठिन यात्रा तय कर बाबा को जल अर्पित करते हैं।
इस मौके पर श्रद्धालु रोहित मंडल, पवन मंडल, काजल मंडल, रमेश मंडल, दिनेश मंडल, मुकेश मंडल, मोहित मंडल, चितरंजन मंडल, श्याम सुंदर मंडल, धीरेन मंडल, राजू मंडल, बासु मंडल, कंचन मंडल एवं वाहन चालक राजेश मंडल उपस्थित थे।
कांवरियों ने यात्रा से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवभक्ति का संकल्प लिया और उत्साहपूर्वक रवाना हुए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा धर्म, संकल्प और आस्था का संगम है, जिसमें हर वर्ष भाग लेकर उन्हें आध्यात्मिक संतोष प्राप्त होता है।