श्रावण महोत्सव में झूमीं बरनवाल समाज की महिलाएं , नाच-गान और खेलों से गूंजा माहौल

Advertisements

श्रावण महोत्सव में झूमीं बरनवाल समाज की महिलाएं 

 नाच-गान और खेलों से गूंजा माहौल

डीजे न्यूज, जामताड़ा : बरनवाल महिला समाज की ओर से गुरुवार को श्रावण महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सावन के इस पावन अवसर को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अहिवरन के पूजन से हुई। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और नाच-गान, खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चों ने खासा उत्साह दिखाया।

इस मौके पर महिला समाज की अध्यक्ष रीता बरनवाल, उपाध्यक्ष ममता बरनवाल, सचिव सुषमा बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजू बरनवाल और प्रीति बरनवाल समेत बरनवाल महिला समाज की सभी सदस्याएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में नीतू बरनवाल, बुलबुल बरनवाल, पूजा बरनवाल, नेहा बरनवाल, अंजना बरनवाल, पूनम बरनवाल, श्रद्धा सुमन, ज्योति बरनवाल, सीनू बरनवाल, सुनीता बरनवाल और ममता बरनवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि आने वाले वर्षों में इस महोत्सव को और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। महिला समाज ने संदेश दिया कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को बनाए रखते हुए हर माह की बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी, ताकि जामताड़ा में बरनवाल महिला समाज एक नई मिसाल कायम कर सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top