

शरारती तत्वों ने गोविंदपुर में दुकान मेंं लगाई आग, छह लाख की संपत्ति खाक
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : बलियापुर रोड स्थित कृषि बाजार समिति के मार्केट में कपड़ा दुकानदार इसराइल अंसारी की दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गई। इससे 6 लाख से भी की संपत्ति खाक हो गई। बंद दुकान में आग कब लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। दुकान मालिक इसराइल को इसकी सूचना पड़ोस के दुकानदारों ने शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे दी। सूचना पाते ही इसराइल दुकान पहुंचे और शटर खोलकर आग बुझाने में जुट गए। बबलू बिस्टु, नासिर अंसारी, दीपक मंडल, नितेश गुप्ता, विनोद साव, सुनील शर्मा, उस्मान अंसारी, शशि साव, आलम सौदागर, कृष्णा विश्वकर्मा आदि दुकानदारों ने मार्केट स्थित सार्वजनिक कुआं तथा आशीष माजी के चापाकल से पानी भरकर करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। दुकान में विद्युत कनेक्शन नहीं रहने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका नहीं है। अनुमान है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है। चर्चा है कि रेजली बांध के निकट नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। आग से इसराइल की दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपए मूल्य के रेडीमेड कपड़े, बोलबम की पोशाक, गमछी, करीब हजार पीस छाते, बरसाती प्लास्टिक, सौ से भी अधिक रेनकोट, मच्छरदानी, चटाई आदि समेत फेरीवाले प्यारत अंसारी के करीब एक लाख रुपए मूल्य के मछली मारने के सामान जल गए। प्यारत दिनभर सामान बेचकर रात में इसराइल की दुकान में फेरी का सामान रखा करता था। दुकान में राख हुए सभी सामान इसराइल ने महाजन से उधारी लाया था। दुकान मालिक ने इसकी लिखित सूचना गोविंदपुर थाना में दी। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ एएसआई विकास सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृश्यता प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। गोविंदपुर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश मंडल ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। जिससे आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर दुकानदार फिर से अपनी दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर सके।
