
सहराज में अब भी जारी है गुरुजी की शुरू की गई रात्रि पाठशाला
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : बाबा तिलका क्लब, सहराज द्वारा बुधवार को झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर क्लब के सदस्य, ग्रामीण और उनके साथ समय बिताने वाले बुजुर्ग एकत्र हुए और गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि दिशोम गुरु आंदोलन के दिनों में कई बार सहराज गांव आए थे और यहां आदिवासी समाज को पढ़ने-लिखने की प्रेरणा दी थी। उनकी ही देन है कि गांव में गरीब और आदिवासी समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए शुरू की गई रात्रि पाठशाला आज भी संचालित हो रही है, जिससे कई पीढ़ियां लाभान्वित हो रही हैं। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद बुजुर्गों ने कहा कि गुरुजी ने सिर्फ राजनीति ही नहीं, बल्कि समाज में शिक्षा, जागरूकता और स्वाभिमान की अलख जगाने का काम किया। उनकी प्रेरणा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बनी रहेगी। मौके पर अनिल मुर्मू, हेनलाल हेम्ब्रम, रूपलाल हेम्ब्रम, चुमुकलाल, ज्योतिलाल मरांडी, सुकलाल किस्कू, जाकिर अंसारी, रमेश सोरेन, मंजुरा किस्कू समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।