

























































श्राद्धकर्म में खर्चे को लेकर दो भाईयों में मारपीट, एक की मौत

कर्माटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी का मामला, तीन हिरासत में
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी में शनिवार देर रात दो सहोदर भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 40 वर्षीय प्रदीप दास की मौत हो गई। मृतक कॉलोनी
के सेक्टर 4 स्थित ब्लॉक 107 के क्वार्टर संख्या 12 में रहता था और सुरक्षा गार्ड का काम करता था।
हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी मिनी देवी ने बलियापुर थाना में श्रीदास भुइयां, राहुल कुमार, नीरज कुमार एवं धनंजय मांझी के खिलाफ पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। आरोपित श्रीदास मृत प्रदीप के भाई हैं जबकि बाकी तीनों भतीजा हैं। पुलिस ने शिकायत के आलोक में तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रीदास, राहुल तथा नीरज को हिरासत में ले लिया है। धनंजय फरार हो गया है।
घटना का कारण
मृतक प्रदीप दास की माता का निधन हुआ था। दो दिन पूर्व ही उनका श्राद्धकर्म पूरा किया गया। श्राद्धकर्म में हुए खर्च को लेकर श्रीदास भुइयां एवं प्रदीप दास के बीच कहासुनी होते होते मामला मारपीट में तब्दील हो गई । इस दौरान प्रदीप दास की बुरी तरह पिटाई कर दी गई । मारपीट की घटना में प्रदीप दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
मृतक की पत्नी मिनी देवी के द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार धनंजय की तलाश में छापामारी कर रही है। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेज दिया है।



