शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रशासन सख्त, चला विशेष जांच अभियान

Advertisements

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रशासन सख्त, चला विशेष जांच अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के 18वें दिन जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा संचालित किया गया।

जिले के योगीटांड चौक के समीप चलाए गए इस अभियान में दोपहिया, चारपहिया, ट्रक एवं बस चालकों की अल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जांच के दौरान शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो. वाजीद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत 10,000 रुपये का जुर्माना या 6 माह की जेल, अथवा दोनों का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चालकों के बीच पंपलेट और बुकलेट का वितरण कर सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और स्वयं तथा दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top