


















































शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, पूर्वी टुंडी के रामपुर पंचायत में महापंचायत

डीजे न्यूज, पूवीॅ टुंडी,धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां खेशमी जोरिया स्थित वर्षों पुराने शमशान घाट की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन कर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी।
महापंचायत में आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों के मुखिया और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जिस पवित्र भूमि पर उनके पूर्वजों का अंतिम संस्कार होता है, उस शमशान घाट की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका स्पष्ट कहना था कि शमशान घाट उनके पुरखों की जमीन है और इसकी रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल और थाना प्रभारी नीतीश कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। शमशान घाट की भूमि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



