























































शक्ति कॉलेज में तीन दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी से प्रेरणा लें युवा: प्राचार्य अरुण
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह युवा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ।
शुभारंभ प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो , डॉ अमित राय प्रभारी प्राचार्य डीएवी महिला महाविद्यालय कतरासगढ़, अविनाश चंद्र वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक कपूरिया ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते । कहा कि खेलकूद व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यह महाविद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
मौके पर डॉ गौरांग भारद्वाज प्राचार्य शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो चमन महतो, प्रो शेखर महतो, प्रो राजकुमारी, प्रो नेहा कुमारी, सृष्टिधर गोप, तेंडुलकर भट्ट ,मोहित महतो ,जितेंद्र महतो, चक्रधर महतो , शंकर महतो, पंकज महतो, प्रदीप महतो, भुनेश्वर महतो, ,शांति देवी ,लाजवंती देवी, अनीता कुमारी , फूल कुमारी आदि मौजूद थे।



