Advertisements



शक्ति चौक पर मनायी जाएगी शहीद शक्ति की जयंती समारोह
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
तेतुलमारी के शक्ति चौक में शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता शिव प्रसाद महतो ने की। बैठक में 2 अगस्त को शहीद शक्ति की जयंती समारोह आयोजित करने पर चर्चा हुई। बैठक में शक्ति चौक पर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहीद शक्ति के जयंती पर जरूरतमंदों को सहयोग करने पर भी सहमति बनी। बैठक में प्रफुल्ल मंडल, सुरेश महतो, लोकनाथ महतो, विमल कुमार महतो, रामाशीष चोहान, जगदीश महतो, प्रेमचन्द महतो, बासु महतो, बुधन महतो, दिनेश महतो, बैजनाथ महतो सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
