Advertisements



सहकारी समिति की आमसभा संपन्न
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): पलानी आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की आम सभा  सोमवार को संकुल संगठन कार्यालय में हुई। समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों , वित्तीय लेनदेन तथा अंकेक्षण रिपोर्ट प्रदर्शित किया गया।  अध्यक्ष कविता देवी ने जेएसएलपीएस की योजनाओं को सभी सदस्यों तक पहुंचने की बातें कहीं। संचालन कोऑर्डिनेटर गोपीनाथ ने किया। मौके पर सीमा देवी, प्रखंड के मुख्तार अंसारी आदि थे।
