शिवम फैक्ट्री हादसा में युवा मजदूर की मौत, आक्रोशितों ने किया गेट जाम

Advertisements

शिवम फैक्ट्री हादसा में युवा मजदूर की मौत, आक्रोशितों ने किया गेट जाम

ग्रामीणों का आरोप-प्रबंधन की लापरवाही से गई जान, पुलिस हस्तक्षेप से शांति, मुआवजे व नियोजन के लिए वार्ता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शिवम स्टील फैक्ट्री में रविवार की रात हुई एक हादसे में 25 वर्षीय युवा मजदूर मुकेश वर्मा उर्फ लालो की मौत हो गई। सुबोध वर्मा के पुत्र लालो उदनाबाद का रहने वाला था। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह फैक्ट्री गेट को जाम कर दिया। प्रबंधन की लापरवाही से एक युवा मजदूर की जान जाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे थे। लोगों में प्रबंधन के प्रति गुस्सा था। मुआवजा व आश्रित को नियोजन के साथ-साथ लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। इधर सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कराया। साथ ही वार्ता के लिए प्रबंधन और ग्रामीणों के प्रतिनिधियों को सहमत कराया। पुलिस की मौजूदगी में पबंधन और ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही है। वार्ता में ग्रामीणों की ओर से समाजसेवी दिलीप उपाध्याय, केदार यादव,रंजीत राय, सौरभ तिवारी, दीपक पंडित, अजीत कुमार पप्पू, भारत यादव, नरेश यादव, सहदेव वर्मा आदि शामिल हैं। प्रबंधन से 31 लाख रुपये की मुआवजा की मांग की गई है। वार्ता जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top