शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी, श्रद्धालु कर रहे बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन  प्रदर्शनी में मंदिर का इतिहास, शिव कथा, देवघर के इतिहास का आनंद ले रहे हैं शिवभक्त

Advertisements

शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी, श्रद्धालु कर रहे बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

प्रदर्शनी में मंदिर का इतिहास, शिव कथा, देवघर के इतिहास का आनंद ले रहे हैं शिवभक्त

डीजे न्यूज, देवघर:

राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। हर ओर बाबा बैद्यनाथ, हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ पूरा देवघर शहर गुंजायमान है। इसी कड़ी में श्रावणी मेला को और भव्य बनाने की दिशा में कार्य करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में संध्या बेला में शिवलोक में प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान शिव का इतिहास, शिव महिमा, कथाओं का वाचन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कावरियों को शिव कथा, बाबा मंदिर का इतिहास, शिव तांडव, देवघर का इतिहास व अन्य विषयों की जानकारी देना है।

शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी के माध्यम से गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर, तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम, महाराष्ट्र के एलोरा में स्थित घृष्णेश्वर, गुजरात स्थित सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन, मध्य प्रदेश स्थित ओंकारेश्वर, उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ, महाराष्ट्र स्थित त्रयंबकेश्वर, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर, महाराष्ट्र स्थित भीमाशंकर, झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर आदि का वर्णन किया गया है। साथ ही शिवलोक परिसर में नटराज की प्रतिमा, चीताभूमि, नन्दी बाबा की प्रतिमा, बिरसा मुण्डा की प्रतिमा, शिवलिंग, बाबा मंदिर व पार्वती मंदिर दिखेंगे। साथ ही महादेव के कई रूपों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा पूरे शिवलोक परिसर को लेजर लाईटिंग व इलेक्ट्रिक लाईटों व फूलों से सजाया गया है। साथ ही संध्या बेला में शिवलोक में पूरा भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top