Advertisements




शिविरों में परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): नगर निगम के वार्ड संख्या 40 के संस्कृति विद्या मंदिर डिगवाडीह, वार्ड 39 के जियलगोरा अतिथि गृह तथा वार्ड 38 के सामुदायिक भवन में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
डिगवाडीह में सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी, जियलगोरा में सहायक नगर आयुक्त शनि कुमार तथा सामुदायिक भवन में सहायक नगर आयुक्त विश्वनाथ भगत ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
लाभुको ने मंइया सम्मान योजना, विधवा पेंशन, बृद्धा पेंशन सहित कई योजनाओं का आवेदन जमा किया।
