शिविरों में लाभुकों ने जमा किया आवेदन

Advertisements

शिविरों में लाभुकों ने जमा किया आवेदन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बड़ादाहा, छाताटाड एवं बलियापुर पूर्वी पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। बड़ादहा पंचायत में आयोजित शिविर मे 289 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें 151 आवेदन मईयां सम्मान योजना से संबंधित था। 55 मामलों का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। वहीं छाताटाड़ पंचायत में 226 आवेदनों में चार मामलों का निष्पादन किया गया। बलियापुर पूर्वी पंचायत में प्राप्त 219 आवेदनों में तीन मामले का निष्पादन किया गया। बलियापुर पूर्वी पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे विधायक चंद्रदेव महतो ने शिशुओं को अन्नप्रासन करवाया। मौके पर सीओ मुरारी नायक, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, जलेश्वर दास, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो , सूरज कुमार , कमल कुमार आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top