



शिविर में व्हील चेयर पाकर खिल उठे बुजुर्गों के चेहरे

दो छात्रा और एक छात्र ने जाति प्रमाण पत्र बनने पर उपायुक्त का जताया आभार
उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, बेंगाबाद, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आये आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मौके पर दो लाभुकों को व्हील चेयर उपलब्ध कराया, जिससे बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी आ गई। इसके अलावा, उन्होंने दो छात्राओं और एक छात्र का जाति प्रमाण पत्र बनवाया, जिसके लिए बच्चियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया।

उपायुक्त ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और अबतक किए गए शिकायतों के निष्पादन की सूची का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देना उद्देश्य है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए उचित कार्रवाई को लेकर मौके पर मौजूद प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया।
