Advertisements


शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को बलियापुर भाजपा पूर्वी मंडल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। बलियापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की ग ई। जरुरतमंदों को आवश्यक दवाइयां दी ग ई। डॉक्टर निशि महतो, स्वास्थ्य विभाग के परिमल महतो, अमर मंडल, राजू कुमार, सीमांत महतो आदि थे । सफल बनाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी, राकेश चौबे, खगेन पांडे, गुहीराम पाल, दरबारी मोहली, गुरुपद बाउरी, भागीरथ धीवर, मंजू दत्त, बेबी देवी आदि का योगदान रहा।
