
शिवभक्ति में लीन जामताड़ा : मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : सावन मास की आध्यात्मिक ऊर्जा और शिवभक्ति के उत्सव में जामताड़ा इस रविवार को पूरी तरह लीन रहा, जब मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच, जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन ने नगरवासियों में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अनुपम संचार किया।
अजय नदी से शुरू हुई यात्रा
बाल कांवड़ यात्रा की शुरुआत पवित्र अजय नदी से हुई, जहां श्रद्धालु बच्चों ने विधिपूर्वक गंगाजल भरा और “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों के साथ यात्रा प्रारंभ की। छोटे-छोटे भक्तों के कंधों पर सजी कांवड़ और भोलेनाथ की भक्ति में रमे उनके मासूम चेहरे हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे।
आकर्षक झांकी और संकीर्तन बना मुख्य आकर्षण
यात्रा में भगवान शिव और माता पार्वती की आकर्षक झांकी भी निकाली गई, जिसे देखने के लिए नगरवासी सड़कों पर उमड़ पड़े। भक्ति गीतों, मंत्रोच्चार और शिवनाम संकीर्तन ने यात्रा मार्ग को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया। यात्रा का समापन हटिया स्थित शिव मंदिर में हुआ, जहां बाल भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर जलाभिषेक किया।
प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक संदेश
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी शिवभक्तों ने एकजुट होकर भगवान शिव का गुणगान किया और बच्चों की भागीदारी से यह सिद्ध हुआ कि भक्ति की कोई उम्र नहीं होती। बाल भक्तों की आस्था और उल्लास ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
आयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में समृद्धि शाखा की अध्यक्ष सुमन टिबरेवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव वसुंधरा जटिया, कोषाध्यक्ष खुशबू लोहारुका समेत सुमित कुमार जालान, वंदना नारनोलिया, नीतू परशुरामका, शिवी पोद्दार, प्रीति अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, रोहित लोहारुका, अंकुर डोकानिया, सूरज अग्रवाल एवं अनेक श्रद्धालुओं की सराहनीय भागीदारी रही।
भक्ति के साथ संस्कृति से जुड़ाव
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा की शक्ति से जोड़ने का प्रयास भी था। इस आयोजन ने जामताड़ा में धार्मिक चेतना को और प्रखर किया और समाज में सौहार्द, भक्ति और संस्कार की भावना को सशक्त किया।