शिवभक्ति में डूबा गिरिडीह, सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Advertisements

शिवभक्ति में डूबा गिरिडीह, सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर गिरिडीह जिले में भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सुबह की पहली किरण के साथ ही जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। हर ओर “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

विशेष रूप से सदर प्रखंड स्थित उदनाबाद के दुःखहरणनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने विधिवत जलाभिषेक, दूध-अभिषेक और बेलपत्र अर्पण कर भगवान शिव की आराधना की। कई श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा-अर्चना में लीन नजर आए।

मंदिर के पुजारी सर्वेश पांडेय ने जानकारी दी कि सावन मास और उसमें भी सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति आती है। महामृत्युंजय मंत्र व गायत्री मंत्र के साथ अभिषेक करने से रोग-दोष दूर होते हैं।

गिरिडीह के अन्य प्रमुख शिवालयों – शिवालय रोड मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, झरनाटांड़ मंदिर और पचम्बा स्थित शिवधाम में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, और बेलपत्र के साथ पूजन कर भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने की कामना करते रहे।

पूरे जिले में सावन की पहली सोमवारी का उत्सव शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशासन द्वारा भी शिवालयों के आसपास सुरक्षा और सुविधा की समुचित व्यवस्था की गई थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी।

सावन की शुरुआत में ही श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नज़ारा यह दर्शाता है कि गिरिडीह का जनमानस भोलेनाथ की भक्ति में किस तरह रचा-बसा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top