शिक्षकों ने टेट मुद्दे पर फूंका संघर्ष का बिगुल

Advertisements

शिक्षकों ने टेट मुद्दे पर फूंका संघर्ष का बिगुल

डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद की आपात बैठक सोमवार को गोल्फ ग्राउंड में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में टेट एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में तय किया गया कि संगठन टेट मुद्दे को लेकर विभिन्न स्तरों पर संघर्ष करेगा। सभी शिक्षकों से संघर्ष सहयोग राशि शीघ्र जमा करने और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराने की अपील की गई। इसके अलावा सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से इस मुद्दे को मुखरता से उठाने का भी निर्णय लिया गया। संगठन ने एसएलपी के लिए शेष शिक्षकों से संघर्ष शुल्क अविलंब जमा करने की अपील की। साथ ही जिला एवं अंचल कमिटी के रिक्त पदों पर जल्द मनोनयन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जिला महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, रामलखन कुमार, संयुक्त सचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा समेत विभिन्न अंचलों से आए प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top