

शिक्षकों को हर संभव सहयोग करेंगे: विधायक अरूप,
शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघ प्रतिबद्ध: रवींद्र प्रसाद सिंह
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के धनबाद जिला अधिवेशन का आयोजन रविवार को धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गोपालगंज निरसा में किया गया।शिक्षकों ने शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और नई जिला कार्यकारी समिति का चुनाव किया।
संघ के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघ की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्य संरक्षक निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया और शिक्षकों के कल्याण और शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली। मौके पर किशोर कुमार सिंह, तारक नाथ मिश्रा, सुरेष मंडल, शम्भु साव, रोहित कुमार, ब्रजेश झा, दीपक दा, अरविंद यादव, असलम सज्जाद, मनोज कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, अमित रजक, शंकर प्रसाद घोषाल आदि उपस्थित थे। नीलकमल खवास में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी है।
