शिक्षकों को एमएसीपी के लिए शीघ्र देंगे निर्देश : हेमंत

Advertisements

शिक्षकों को एमएसीपी के लिए शीघ्र देंगे निर्देश : हेमंत

मुख्यमंत्री ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से वार्ता में दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और राज्य के शिक्षकों के लिए एमएसीपी  को जल्द लागू करने की मांग दोहराई। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा। संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शिक्षा विभाग ने इस विषय पर प्रारंभिक कार्य पूरा कर लिया है। इसके अलावा, वित्त और कार्मिक विभाग के साथ संयुक्त बैठक में आवश्यक विमर्श भी हो चुका है। बावजूद इसके, एमएसीपी को लागू करने की प्रक्रिया अब तक लंबित है। संघ ने मुख्यमंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने दी सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संघ की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि एमएसीपी लागू करने की प्रक्रिया उनके संज्ञान में है। उन्होंने शीघ्र ही संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही, ताकि शिक्षकों को इसका लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने पर जताया आभार

 

बैठक के दौरान संघ ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार भी व्यक्त किया। संघ ने सरकार की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

 

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन महामंत्री असदुल्लाह, रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा और अनूप कुमार शामिल रहे।

संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष सुनील भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार व उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से जल्द ही एमएसीपी की प्रक्रिया पूरी होगी और शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top