
शिक्षकों को अपने शिक्षण कौशल को लगातार विकसित करना चाहिए : डॉ शालिनी खोवाला
शिक्षण को एक पेशा नहीं बल्कि एक जुनून के रूप में अपनाएं : मुन्ना कुशवाहा
स्कॉलर बीएड कॉलेज में पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का सफल समापन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : छात्रों के चहुमुखी विकास के उद्देश्य से स्कॉलर बीएड कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का समापन बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गिरिडीह के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा उपस्थित रहे।
समापन समारोह की शुरुआत प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला द्वारा मुख्य अतिथि का बुके, शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करने के साथ हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने स्वागत भाषण में प्रशिक्षुओं को प्रभावशाली शिक्षण की आवश्यकता और इसके उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने शिक्षण कौशल को लगातार विकसित करना चाहिए ताकि वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान दे सकें। मुख्य वक्ता मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने “21वीं सदी के लिए प्रभावी शिक्षण रणनीतियां” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को शिक्षण को एक पेशा नहीं बल्कि एक जुनून के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षण से आगे बढ़कर आधुनिक तकनीकों और कौशलों को अपनाते हुए हर छात्र की क्षमता को निखारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सकारात्मक वातावरण में व्यावहारिक शिक्षण पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने वक्ताओं के विचारों से प्रेरणा ली और अपने उत्साह को व्यक्त किया। कार्यक्रम का समन्वयन सहायक व्याख्याता आशीष राज एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी आशीष राज ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधांशु शेखर जमैयार ने किया।
इस कार्यक्रम में सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लेक्चर सीरीज से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।