



शिक्षकों के उत्क्रमित वेतनमान व बीएड योग्यताधारी वेतनमान का हो क्रियान्वयन
धनबाद में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, कई अहम निर्णय
डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई धनबाद की आवश्यक बैठक सोमवार को अध्यक्ष सुनील कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए ठोस निर्णय लिए गए। बैठक का मुख्य फोकस उत्क्रमित वेतनमान, बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के वेतनमान, रिक्त पदों का चयन और एचआरएमएस (E-service book) अद्यतन की दिशा में त्वरित कार्रवाई रहा।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
उत्क्रमित वेतनमान पर विस्तृत चर्चा की गई और उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में विभाग से अद्यतन जानकारी प्राप्त कर उसे जल्द लागू करने की मांग रखी गई।
बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के वेतनमान को लेकर उच्च न्यायालय के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा जिला शिक्षा स्थापना समिति धनबाद को दिए गए निर्देश के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए विभाग से संपर्क पर जोर दिया गया।
अंचलों के रिक्त पदों का शीघ्र चयन करने पर सहमति बनी। जिला समिति के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अंचलों से संपर्क कर चयन की तिथि निर्धारित करें तथा सूचना जिला समिति को उपलब्ध कराएँ।
शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई तथा 18 जनवरी 2026 को सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
विद्यालय संचालन के लिए मौजूदा सत्र की व्ययगत राशि (स्कूल ग्रांट) अभी तक नहीं मिलने पर विभाग से जल्द संपर्क करने का निर्णय लिया गया।
E-service book (HRMS) के अद्यतन पर चर्चा की गई और विभाग से इसे यथाशीघ्र अपडेट करने की मांग की गई।
अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में विभाग से अद्यतन जानकारी लेने तथा शिक्षकों को विकल्प प्रदान करने की मांग की गई।
बैठक में महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव दिनेश राम, संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उप कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद साव तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्य अरदेनदू प्रसाद सिंह, कृष्णा प्रसाद, हरदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

