शिक्षकों के सहयोग से बिहार बॉर्डर के कई स्कूलों को फिर से चालू करा पाया : रंजीत चौधरी

Advertisements

शिक्षकों के सहयोग से बिहार बॉर्डर के कई स्कूलों को फिर से चालू करा पाया : रंजीत चौधरी

तिसरी के बीईईओ को दी विदाई और नए का किया स्वागत

डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी के बीआरसी भवन परिसर में मंगलवार को विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरकारी और पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। समारोह में तत्कालीन बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी को भावभीनी विदाई दी गई, वहीं नए बीईईओ तितूलाल मंडल का माला पहनाकर और बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

विदाई के अवसर पर शिक्षकों ने रंजीत कुमार चौधरी को माला, शॉल, शूट और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। कई शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और तिसरी में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में उनके योगदान की प्रशंसा की।
रंजीत कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 में देवरी बीईईओ रहते हुए उन्हें तिसरी प्रखंड की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लगभग तीन वर्षों के कार्यकाल में शिक्षकों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। उन्होंने कहा, “बिहार बॉर्डर के कई स्कूलों को फिर से चालू करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन शिक्षकों के सहयोग से हम इसे संभव कर सके।” नए बीईईओ तितूलाल मंडल ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि उन्हें तिसरी सहित चार प्रखंडों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर बीपीओ बशील मरांडी सहित कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से महादेव राय, दिनेश्वर वर्मा, मुकेश यादव, मार्सेला हेंब्रम, अर्जुन यादव, रंजीत दास, पवन कुमार, पंकज सिंह, उदय कुमार, पप्पू साव, सुनील बरनवाल, आफताब अंसारी, अनंत राम, बलबीर यादव, दामोदर यादव, मो. मजहर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने दोनों अधिकारियों को उनके नए कार्यभार के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा की बेहतरी के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top