
शिक्षक सपरिवार गए थे कुंभ और अपराधियों ने उनके घर से कर ली 35 लाख की संपत्ति की चोरी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साबलपुर कोचा कुलही में बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त जयप्रकाश सिंह और उनके पुत्र पंकज कुमार के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 35 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, क्योंकि परिवार के सभी सदस्य प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे।
रविवार की रात जब पंकज कुमार अपनी पत्नी पल्लवी और बच्चों के साथ लौटे, तो घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए—अलमारियां टूटी हुई थीं और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पंकज कुमार के अनुसार, चोरों ने करीब 31 भर सोना और 70 भर चांदी समेत कीमती आभूषण चोरी कर लिए।
अज्ञात अपराधियों ने महिलाओं के कंगन, हार, अंगूठी, सोने की चेन, डायमंड रिंग, मंगलसूत्र, पुरुषों की अंगूठी, लॉकेट, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एसी का स्टेबलाइजर चुरा लिया। हालांकि, चोरों ने घर में रखे आईफोन, लैपटॉप और टीवी को हाथ तक नहीं लगाया।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को पंकज कुमार के बहनोई और बहन भी घर में ताला लगाकर लखीसराय रवाना हो गए थे, जिसके बाद से घर खाली था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस रविवार रात 11:30 बजे मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी गोसाईडीह में एक अन्य घर से आभूषणों की चोरी हुई थी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पंकज कुमार ने गोविंदपुर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में उनके घर पर जुट गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं।