शिक्षक समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक पहल — जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया 15 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन

Advertisements

शिक्षक समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक पहल — जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया 15 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन

डीजे न्यूज, जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल वरीय शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार के नेतृत्व में विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला और विस्तृत वार्ता हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने 2004 में नियुक्त शिक्षकों को विभागीय अधिसूचना के आलोक में परिकल्पित तिथि 22 दिसंबर 2003 से नियुक्त मानते हुए उसी तिथि से वित्तीय लाभ एवं वरीयता की गणना करने की मांग रखी। इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अगलें 15 दिनों के भीतर आदेश जारी कर संबंधित विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार वित्तीय लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

बताया गया कि इससे 2004 बैच के प्रथम सूची के शिक्षकों को वेतन निर्धारण के बाद एक अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

बैठक में क्षतिपूर्ति अवकाश, वार्षिक अवकाश कैलेंडर में निर्धारित स्थानीय अवकाश के समायोजन, ग्रेड–4 में प्रोन्नति के बाद लंबित वेतन निर्धारण समेत कई मुद्दों पर भी रचनात्मक चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार केसरी, अनिल प्रसाद, राजेश मिश्रा, अजम्बर सिंह सरदार, कमलेश्वर कुमार, सरोज कुमार, भूरका बयार बेसरा, मतीन अंसारी, अख्तर हुसैन, दास बेसरा सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top