शिक्षक संघ को विश्वास में लेकर काम करेंगे : बीईईओ

Advertisements

शिक्षक संघ को विश्वास में लेकर काम करेंगे : बीईईओ

हुसैनाबाद में शिक्षकों ने बीईईओ से की मुलाकात

डीजे न्यूज, पलामू :

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हुसैनाबाद के सचिव निर्मल कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (उ०) राकेश कुमार से बीआरसी में मुलाकात की। इस अवसर पर शिक्षकों ने बुके और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया।

शिक्षकों की उपलब्धियों पर चर्चा

सचिव निर्मल कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद प्रखंड शैक्षिक क्षेत्रों में सदैव अग्रणी रहा है। विभागीय रिपोर्टिंग में भी यह प्रखंड अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मौलिक काम शिक्षण है, जिसे वे दक्षता पूर्वक संपादित करते हैं। शत-प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर होता है, जिसमें कार्यालयकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलता है।

बीईईओ की प्रतिक्रिया

बीईईओ राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और वे विषम परिस्थितियों में भी काम करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद शिक्षक रहे हैं और शिक्षकों की परेशानियों से वाकिफ हैं। वे शिक्षक संघ को विश्वास में लेकर काम करेंगे और गुणवतापूर्ण शिक्षा का पक्षधर हैं।

शिक्षकों का स्वागत

शिक्षकों ने करतल ध्वनि से बीईईओ के स्वागत किया। इस अवसर पर वरीय शिक्षक सुरेंद्र राम, गिरिवर राम, रंजीत कुमार, जितेंद्र राम, शंकर पासवान, राम लाल राम, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, परमानंद प्रियदर्शी, योगेंद्र पासवान, अनूप सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top