




शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान, भावुकता और शुभकामनाओं की गूंज
शिक्षक जयदेव टुडू को प्राथमिक विद्यालय डालुगोड़ा परिवार ने दी भावपूर्ण विदाई
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
प्राथमिक विद्यालय डालुगोड़ा, टुंडी में शुक्रवार को विद्यालय परिवार की ओर से सहायक शिक्षक जयदेव टुडू को भावभीनी विदाई दी गई। लंबे शैक्षणिक जीवन के बाद उनके सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिसर में एक स्नेहिल समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कर की गई। इस अवसर पर शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि “आज के समय में सफलता पूर्वक सेवा निवृत्ति एक बड़ी उपलब्धि है। जयदेव टुडू ने अपने शिक्षण कार्य से विद्यालय और समाज दोनों में अमिट छाप छोड़ी है।”

वहीं शिक्षक रामसू मुर्मू ने कहा कि “जयदेव सर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका स्नेह और अनुशासन आने वाले शिक्षकों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।”
समारोह में अन्य शिक्षकों — चंद हेंब्रम, अजीत कुमार महतो, लक्ष्मीनारायण गोस्वामी, बजरंग गुप्ता, अनोज कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने टुडू के दीर्घ, स्वस्थ एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूरे वातावरण में सम्मान, भावुकता और शुभकामनाओं की गूंज सुनाई दी — जो एक आदर्श शिक्षक को विदा करते समय की सच्ची पहचान है।
