शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में पाई ग ई खामियां, जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का अल्टीमेटम 

Advertisements

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में पाई ग ई खामियां, जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का अल्टीमेटम

डीजे न्यूज, धनबाद:

शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। बैठक में विभाग के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम एवं मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार सहित महत्वपूर्ण गतिविधि की समीक्षा की ग ई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि शुरुआती दौर में अच्छे स्थिति में रहने के बावजूद धनबाद जिला की स्थिति पीछे हो गया है। इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । इको क्लब के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में विद्यालयों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर असंतोष एवं रोष व्यक्त किया गया। प्रोजेक्ट रेल अंतर्गत प्रत्येक माह वर्ग 1 से 12 के छात्र-छात्राओं का जांच परीक्षा लिया जा रहा है। परीक्षा के दिन शामिल छात्र-छात्राओं का परिणाम एक सप्ताह के अंदर सूचना पट पर प्रकाशन किया जाना है तथा यह विद्या वाहिनी के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्टि भी करना है। इस कार्य में प्रखंडों एवं उनके विद्यालयों के द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। इसके विरुद्ध कार्रवाई हेतु आंकड़ों का विश्लेषण  करने का निर्देश प्रभाग प्रभारी को दिया गया।

सितंबर माह में वर्ग 1 से 12 के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन कराया जाना है जिसके लिए प्रश्नों की मांग ई विद्यावाहिनी  के माध्यम से विद्यालय बार, कक्षा बार, विषय वार किया जाना है। अब तक प्राप्त सुचना अनुसार बहुत कम विद्यालयों ने मांग की है। विद्यालय मांग समय पर नहीं करते हैं तो परीक्षा के असफल होने की सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालय की होगी तथा इसके लिए संबंधित सीआरपी बीआरपी भी उत्तरदायी होंगे । संबंधित प्रखंडों के बी ई ई ओ एवं बीपीओ इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम के ससमय क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग हेतु लिंक भी तैयार किया गया है जिसके माध्यम से विद्यालयों की सूचना सीधे पदाधिकारी को प्राप्त होगी ताकि समीक्षापरांत आवश्यक कारवाई की जा सके।

विभाग द्वारा बच्चों का ससमय कोर्स पूरा किए जाने के उद्देश्य से स्प्लिट सिलेबस उपलब्ध कराया गया है तथा जी-गुरुजी ऐप पर इसकी प्रविष्टि शिक्षकों द्वारा की जानी है।  आंकड़ों के अनुसार अभी भी अधिकांश विद्यालयों के द्वारा इसके प्रविष्टि आरंभ नहीं की गई है जबकि इस हेतु ससमय गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अगले माह से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । यू डाइस, एसडीएमआईएस एवं टीचर प्रोफाइल के डाटा पर सूक्षमता पूर्वक  अवलोकन किया गया एवं कुछ प्रखंडों पर जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है यथा धनबाद, झरिया आदि पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया।  धनवाद, बलियापुर एवं झरिया प्रखंड प्राय आंकड़ों में पीछे रह रहे हैं। वहां के बी ई ई ओ एवं बीपीओ के द्वारा कार्यक्रम का सही से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है जबकि पूर्वी टुंडी के द्वारा अच्छा काम किया गया है एवं उनके किए गए कार्य अनुकरणीय पाए गए सभी प्रखंडों को सीख लेने की आवश्यकता है। एक सप्ताह में यदि इन कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो संबंधित वीडियो, बीपीओ, सीआरपी एवं बीआरपी सहित संबंधित विद्यालय प्रधान को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा एनआईएलपी (नव भारत साक्षर योजना ) एवं मध्यान भोजन का समीक्षा किया गया। इस दौरान झरिया, टुंडी, कलियासोल में कार्य के प्रगति एकदम निराशाजनक, जबकि निरसा में संबंधित बी ई ई ओ एवं बीपीओ के द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। विद्यालय  से बाहर रहे बच्चों के लिए उनका सही उत्तर प्राप्त कर लिंक भर देने एवं प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। साथ-साथ वैसे पारा शिक्षक जिनकी मृत्यु हो गई है या रिटायर कर गए हैं अथवा कतिपय के शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो पाया है उनकी सूचना देने एवं जिनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं उनके विरोध अविलंब कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । निशुल्क पाठ पुस्तक का वितरण कर ई विद्यावाहिनी पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया। बारिश के मौसम में सुरक्षित वर्ग कक्ष में ही कक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

जर्जर भवन को अविलंब तोड़ने की कारवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। शिक्षक उपस्थिति एवं छात्र उपस्थिति का ई विद्यावाहिनी पर कई प्रखंडों का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन हो रहा है जिसमें उन्हें सुधार करने की दिशा में आवश्यक कारवाई करने का निर्देश देते हुए डाटा फिल्टर करने का आदेश दिया गया। बारिश के मौसम में अस्वच्छता से कई बीमारियों के बढ़ने का खतरा रहता है, इसके लिए एमडीएम निर्माण में पर्याप्त स्वच्छता बरतने तथा रसोईघर की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।

बैठक में सभी प्रखंड के बी ई ई ओ,बीपीओ , एपीओ एडीपीओ उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top