शिक्षा व प्रतिभा को नई उड़ान: नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, टॉपर्स व सफल विद्यार्थियों को सम्मान

Advertisements

शिक्षा व प्रतिभा को नई उड़ान: नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, टॉपर्स व सफल विद्यार्थियों को सम्मान

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा क्षेत्र को नई ऊर्जा दी।

इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, सहायक आचार्यों और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

समारोह में जैक, सीबीएसई, आईसीएसई और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज और राज्य की प्रगति का मूल आधार है। नवनियुक्त शिक्षक नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर झारखंड को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएँगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि परिश्रम और लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top