शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाएं : रामनिवास यादव 

Advertisements

शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाएं : रामनिवास यादव 

हमारा लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना है : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समावेशिता, और सुव्यवस्थित प्रबंधन को लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा ही जिले के विकास की नींव है, इसलिए हर विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और वातावरण पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उपायुक्त ने शिक्षकों व कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त राशि के पारदर्शी उपयोग, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, पुस्तकालय, तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति पर जोर देते हुए नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि छात्रों की उपस्थिति बढ़े, मिड डे मील पौष्टिक हो, और विद्यालयों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का भ्रमण करें और कमियों की त्वरित रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजें।

बैठक में समग्र शिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, ई-विद्यावाहिनी, पोशाक और छात्रवृत्ति योजना, पोषण वाटिका (किचन गार्डन), और मध्याह्न भोजन वितरण प्रणाली की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि “शिक्षा से जुड़ी किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी नियमित रूप से की जाए, और एमआईसी कोऑर्डिनेटर सभी डेटा की शत-प्रतिशत सही प्रविष्टि सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, शौचालय और पेयजल की सुविधा की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया।

उपायुक्त यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना है। शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top