
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में फिलहाल स्थिरता, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जुटी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी दिल्ली रवाना, मंत्री रामदास सोरेन की सेहत पर लगातार नजर
डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने कैबिनेट सहयोगी और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सोरेन की तबीयत भले ही गंभीर हो, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में नियंत्रित हैं।
बेहतर और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. अंसारी शनिवार को देवघर से दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड से डॉक्टरों की एक विशेष टीम दिल्ली भेजी है। इसके साथ ही अपोलो चेन्नई से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिल्ली बुलाया गया है, ताकि सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
मंत्री अंसारी की अपील
दिल्ली रवाना होने से पहले डॉ. अंसारी ने कहा है किमैं अपने परम मित्र रामदास सोरेन को स्वस्थ अवस्था में वापस लेकर लौटूंगा। सभी लोगों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें और दुआ करें। हम सबकी दुआएं जरूर असर करेंगी।
उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भी सूचना साझा न की जाए। इस कठिन समय में जनता की संवेदनशीलता और सहयोग को उन्होंने सबसे बड़ी मदद बताया।