

शिक्षा के साथ उद्यमिता का ज्ञान युवाओं को आत्मनिर्भर बना सकता : डॉ. सुजीत माथुर
घाघरा साइंस कॉलेज में फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : घाघरा साइंस कॉलेज में शुक्रवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास ने की जबकि संचालन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर झारखंड कॉलेज डुमरी के वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार माथुर ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ उद्यमिता का ज्ञान युवाओं को आत्मनिर्भर बना सकता है। उद्यमिता के माध्यम से न केवल स्वयं का विकास संभव है, बल्कि समाज में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और अपने ज्ञान का विस्तार किया। मौके पर प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, रंजन कुमार, मोहम्मद फिरोज, बासुदेव महतो, डॉ. ऋषि बाला, सीमा कुमारी, हसन परवीन, सुनीता कुमारी, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, प्रियांशा जयसवाल, राजेंद्र कुमार रजक, संतोष महतो, भेखलाल महतो, अनिल, अजय, जागेश्वरी एवं कौशल्या सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल देखा गया।
