शिबू सोरेन न केवल एक अद्वितीय जननेता थे बल्कि एक सच्चे क्रांतिकारी भी थे : डॉ शालिनी खोवाला

Advertisements

शिबू सोरेन न केवल एक अद्वितीय जननेता थे बल्कि एक सच्चे क्रांतिकारी भी थे : डॉ शालिनी खोवाला
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को स्कॉलर बीएड कॉलेज परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्कॉलर बीएड कॉलेज, बनहत्ती गिरिडीह में मंगलवार को झारखंड आंदोलन के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक अद्वितीय जननेता थे, बल्कि एक सच्चे क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने झारखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाई और आदिवासी आंदोलन को जमीनी स्तर से राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में स्थापित किया। प्राचार्या ने कहा उनका निधन झारखंड के लिए एक अपूर्ण क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. हरदीप कौर, डॉ. संतोष कुमार चौधरी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुधांशु शेखर जमैयार, डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा, आशीष राज, डोली कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, आनंद कुमार, कौशल कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में जय किशोर शाही, अजय कुमार रजक, मनीष जैन, सुशील वर्मा उपस्थित थे। साथ ही कॉलेज के सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सभा का माहौल भावुक था और सभी ने एक स्वर में कहा कि दिशोमगुरु की विचारधारा व संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top