

शहरपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वे, ब्लिचिंग पाउडर का वितरण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : प्रखंड क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत शहरपुरा गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे अभियान चलाया। टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डॉ. विकास राणा ने सहिया के माध्यम से ग्रामीणों के बीच ब्लिचिंग पाउडर का वितरण कराया। साथ ही गांव के कुएं, नालियों और गंदगी वाले स्थानों पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी की तबीयत बिगड़ती है तो तत्काल सहिया साथी को सूचना दें, ताकि स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जानकारी मिल सके और इलाज में देरी न हो। डॉ. राणा ने मंगलवार को डायरिया से मृतक लक्ष्मण मुर्मू के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने उनके हालचाल लिए और मृतक की पुत्री के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की, जो अब पूरी तरह स्वस्थ है। साथ ही परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
