शहरडाल में फाइलेरिया रोधी खुराक के प्रति जागरूकता : रवि आनंद 

Advertisements

शहरडाल में फाइलेरिया रोधी खुराक के प्रति जागरूकता : रवि आनंद 

25 अगस्त तक पूरे जामताड़ा जिले में चलाए जाएंगे डोर-टू-डोर एमडीए-आईडीए कार्यक्रम : उपायुक्त ने की शत-प्रतिशत दवा सेवन की अपील

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा सदर प्रखंड के शहरडाल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोमिनपाड़ा में सोमवार की संध्या उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) ने संध्या चौपाल लगाकर ग्रामीणों को फाइलेरिया रोधी खुराक लेने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर उपायुक्त ने स्वयं ग्रामीणों के सामने फाइलेरिया रोधी खुराक ली और अपील की किफाइलेरिया रोधी खुराक पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। इसके सेवन से किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं होती। दो वर्ष से कम आयु वर्ग के शिशु, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को यह खुराक अवश्य लेनी चाहिए।

फाइलेरिया बीमारी और उपायुक्त की जानकारी

उपायुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि फाइलेरिया संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाली ऐसी बीमारी है, जो हाथ-पांव के सूजन (हाथीपांव) और हाइड्रोसील जैसी अपंगता का कारण बनती है।

उन्होंने कहा कि बीमारी को रोकने का एकमात्र उपाय यह है कि हर साल सभी लोग निर्धारित डोज में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें। तभी जनसमुदाय में इसके रोगाणुओं के फैलाव को रोका जा सकेगा।

झारखंड आंदोलनकारी करामत अंसारी भी आगे आए

उपायुक्त की पहल पर झारखंड आंदोलनकारी करामत अंसारी ने भी सबके सामने फाइलेरिया रोधी खुराक ली और कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

अधिकारी भी जुड़े अभियान से

संध्या चौपाल के दौरान उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने भी खुराक ली और लोगों को प्रेरित किया।

25 अगस्त तक चलेगा अभियान

जिले में 25 अगस्त तक डोर-टू-डोर जाकर स्वास्थ्यकर्मी अपनी देखरेख में खुराक देंगे। दवा सेवन कराने के बाद संबंधित व्यक्ति की तर्जनी उंगली में मार्कर से निशान लगाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शहरडाल के मोमिनपाड़ा क्षेत्र में लोग दवा खाने में रुचि नहीं ले रहे थे, जबकि यहां कई फाइलेरिया ग्रस्त मरीज मौजूद हैं। ऐसे में उपायुक्त द्वारा संध्या चौपाल आयोजित कर जनजागरूकता फैलाना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डीसी मुंशी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top