शहर से लेकर गांवों तक करें अलाव की व्यवस्था : रामनिवास यादव

Advertisements

शहर से लेकर गांवों तक करें अलाव की व्यवस्था : रामनिवास यादव

 बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त ने नगर निगम समेत सभी प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कदम उठाए हैं। उपायुक्त रामनिवास यादव ने नगर निगम समेत सभी प्रखंडों में बढ़ती ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। इस आलोक में जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि रात के समय ठंड से परेशान लोगों को राहत मिल सके। शहर के मुख्य चौक-चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के उन सभी स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी राहगीर और बेघर लोग अधिक संख्या में रहते या गुजरते हैं। इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर संबंधित अधिकारियों को लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रशासनिक टीमों को निरंतर अपने संबंधित क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top