
शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को यातायात पुलिस की कवायद शुरू,
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: ट्रैफिक डीएसपी
डीजे न्यूज, धनबाद:
सडक जाम की समस्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था को पहले से सुगम और सुचारू बनाने के उद्देश्य से धनबाद में यातायात पुलिस ने अपनी कोशिशें तेज कर दी है। इसी को लेकर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह ने ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की।
ट्रैफिक डीएसपी ने समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने शहर में जाम की समस्या पर गहराई से विचार करते हुए व्यस्ततम इलाके बैंकमोड़, गया पुल, पुराना बाजार, पूजा टॉकीज चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हीरापुर, बिग बाजर, स्टेशन रोड, मेमको मोड़, प्रभातम मॉल के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होने वाले जाम की समस्या की वजह तलाश करते हुए जाम को कैसे समाप्त किया जा सकता है या कम किया जा सकता है इस पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान काटने, सडक किनारे खड़े वाहनों को जब्त करने, ऑटो व टोटो चालकों की मनमानी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जांच के क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए जाने के बाद जिन वाहनों का ऑनलाइम चालान काटा गया है अगर वाहन मालिक अथवा चालक जुर्माने की राशि जमा नही करते हैं तो फिर उन सभी वाहनों को जब्त कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैँ।
जिला में होने वाली सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रैफिक डीएसपी ने सड़क हादसों को कम करने की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। कार में ब्लैक फिल्म या काला शीशा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, फैंसी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलंसर, पोलूशन, इन्शुरेन्स समेत अन्य के सम्बन्ध के जांच अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर व आरामदायक बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक ने आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा।